राजनांदगांव

जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर डोंगरगढ में नशे के विरूद्ध निजात अभियान का किया गया आयोजन…..

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशानिर्देश पर नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर डोंगरगढ़ में निजात कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगढ, गिरीश रामटेके, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ शिवप्रसाद चंद्रा, की उपस्थिती में किया गया।

कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकगण एंव काफी संख्या में छात्र छात्राओ की उपस्थिती रही जिनसे जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान के संबंध में ड्रग्स नारकोटिक्स, नशीला पदार्थ, सीरिंज, नशीली दवाई, का उपयोग नही करने व गाजा, ड्रग्स, अफीम उपयोग करने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिलती है तो पुलिस को सहयोग करने आग्रह किया गया । उक्त कार्यक्रम को शिक्षकगण एंव छात्र छात्राओ के द्वारा काफी सराहना की गयी। थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रांतर्गत लगातार गांव गांव जाकर विभिन्न कार्यक्रम, बैनर, पोस्टर,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button