यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद कश्मीर घाटी में सक्रिय हुए राष्ट्र विरोधी तत्व, इंटरनेट सेवा बंद
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिलने के बाद कश्मीर घाटी में स्थिति तनावपूर्ण हो गया है. स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. सजा का ऐलान होते ही श्रीनगर के मैसूमा इलाके में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के समर्थकों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच मारपीट हुई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हालात बिगड़ने के बाद श्रीनगर के मैसूमा और डाउनटाउन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. सुरक्षा बलों ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. यासीन मलिक को आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में उम्र कैद की सजा हुई है।
टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत 19 मई को दोषी करार दिया था. उसने एनआईए के अधिकारियों को मलिक पर जुर्माना लगाए जाने के लिए उसकी वित्तीय स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए थे।