छत्तीसगढ़भिलाईरायपुर

वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों का पथराव, पांच आरोपी गिरफ्तार…

महासमुंद जिले के बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जिससे ट्रेन के तीन कोचों की खिड़कियों पर दरार आ गई।

आरपीएफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनका कांग्रेस से जुड़ाव बताया जा रहा है। आरोपियों में एक पार्षद का भाई भी शामिल है। सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

महासमुंद जिले के बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर इस पथराव की घटना से वंदे भारत ट्रेन के तीन कोचों (C2-10, C4-1, C9-78) के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक स्थानीय नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षद का भाई भी शामिल है, जिससे घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

आरपीएफ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर, उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।

इस वारदात के बाद रेलवे ने सुरक्षा मानकों को और सख्त करने का फैसला किया है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी और चिंता का माहौल भी देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button