गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

असामाजिक तत्वों ने कार व टेंट में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस…..


(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा: जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। एक घटना में पोस्टमेन की कार को जलाकर खाक कर दिया गया, जबकि दूसरी घटना में लकड़ी आरा मिल के सामने कार के प्रचार के लिए लगाए गए टेंट को आग के हवाले किया गया। दोनों घटनाओं की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।

पहली घटना: पोस्टमेन की कार जलकर खाक
पहली घटना पतगवा गांव की है, जहां पोस्टमेन संतोष शुक्ला की कार को देर रात अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के समय कार उनके घर की बाउंड्री के अंदर खड़ी थी। देर रात 2-3 बजे के बीच संतोष शुक्ला और उनके परिवार ने हलचल और तेज रोशनी महसूस की। बाहर जाकर देखा तो कार जल रही थी। परिवार और किरायेदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

दूसरी घटना: कार विज्ञापन टेंट में आगजनी
दूसरी घटना पेंड्रा-मरवाही मुख्य मार्ग पर महावीर कंपलेक्स के सामने हुई। यहां जायसवाल लकड़ी आरा मिल के पास एक निजी कार कंपनी ने प्रचार के लिए टेंट लगाया था। असामाजिक तत्वों ने इसे आग लगा दी। राहत की बात यह रही कि आग लकड़ी आरा मिल तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


पेंड्रा थाना प्रभारी गंगाराम बंजारे ने बताया कि दोनों घटनाओं की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button