देश

‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन से भड़के अनुराग कश्यप, कहा- फिल्म चाहे जैसी हो, प्रतिबंध लगाना गलत

(शशि कोन्हेर) : द केरल स्टोरी’ पर विवाद आए दिन बढ़ता ही जा रहा है थमने का नाम नहीं ले रहा है। दर्शकों से इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि, कई पॉलिटिकल पार्टियां इस फिल्म का विरोध करती नजर आ रही है।

पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म को बैन कर दिया गया है। जहां फिल्म को लेकर लगातार बवाल हो रहा है। ऐसे में अब जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप का भी रिएक्शन सामने आया है।

फिल्म के बैन पर बोले अनुराग कश्यप
अनुराग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, “आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगेंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर बैन लगाना गलत है।”

उन्होंने आगे लिखा, “आप प्रोपेगेंडा से लड़ना चाहते हैं तो फिर बड़ी संख्या में जाकर वो फिल्म देखें, जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ बात करती है और दिखाती है कि किस तरह निहित पूर्वाग्रह को नफरत और अशांति पैदा करने के लिए हथियार बनाया जाता है। यह सिनेमाघरों में चल रही है और इसका नाम अफवाह है। जाओ अपनी आवाज स्ट्रॉन्ग बनाओ, जाओ एक मुद्दा बनाओ, लड़ने का यही सही तरीका है।”

स्मृति ईरानी ने किया सपोर्ट
अनुराग से पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी फिल्म के सपोर्ट में उतरी थी। उन्होंने उन लोगों का निशाना साधा था जो इसका विरोध कर रहे है। स्मृति ईरानी ने कहा कि जो राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो आतंकवादियों के साथ खड़े हैं। एक मां होने के नाते ये बात मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं। ऐसे राजनीतिक दल जो अपने देश के नागरिकों से अत्याचार को भुला दें वो लोग ऐसी आतंकी साजिशों के साथ खड़े हुए माने जा सकते हैं। बता दें, स्मृति ये फिल्म देखने चाणक्यपुरी के थिएटर पहुंची थी। विपुल शाह को मिला जान से मारने की धमकी

फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह को फिल्म को लेकर लगातार धमकियां मिल रही है। इसके चलते विपुल शाह की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस बारे में विपुल ने कहा, ‘मैं धर्मांध लोगों से बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं हूं। मुझे मेरे देश में विश्वास है। मेरे देश की जनता कुछ भी गलत नहीं करेगी। आजकल यह फैशन हो गया है कि बिना सोचे-समझे आक्रामक होकर कुछ भी कह देना। मुझे बहुत महत्वपूर्ण काम करने हैं। कई कहानियां बतानी है।’ पांच दिन में कमाए इतने करोड़

बता दें,  ‘द केरल स्टोरी’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने पांच दिन में 56 करोड़ की कमाई की है। ‘द केरल स्टोरी’  लगभग 30 से 40 करोड़ में बनी है। कहा जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button