अपर्णा सेन ने कहा…पार्थ को मंत्री पद से हटाकर…पाप से बच नहीं सकती तृणमूल कांग्रेस
(शशि कोन्हेर) : बंगाल में शिक्षकों की भर्ती में हुई अनियमितता को लेकर अब बुद्धिजीवियों ने भी ममता सरकार के खिलाफ पहली बार मुंह खोलना शुरू किया है। मोदी सरकार की आलोचना रहीं और 1960 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन ने इस मुद्दे पर मुंह खोलते हुए तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चेहरा बचाने की कोशिश की है, लेकिन वह इस पाप से बच नहीं सकती।
अपर्णा ने ट्वीट किया- हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा वसूले गए 50 करोड़ बंगाल के गरीबों का शोषण करके हासिल किए गए थे। टीएमसी ने पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से बाहर कर चेहरा बचाने की कोशिश की है, लेकिन वह इस पाप से बच नहीं सकती! अपर्णा ने साथ ही सलाह दी है कि बरामद हुए इस धन का उपयोग उन लोगों के लाभ के लिए किया जाना चाहिए जिन्हें लूटा गया है!
तृणमूल कांग्रेस ने पार्थ चटर्जी को सभी पदों से निलंबित कर दिया
बता दें कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ इस मामले में गिरफ्तार उनकी करीबी अर्पिता चटर्जी के घरों से ईडी ने अब तक 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, कई किलोग्राम सोना व विभिन्न संपत्तियों के कागजात जब्त किए हैं। नोटों की बरामदगी के बाद पार्थ चटर्जी को गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने पार्थ चटर्जी को पार्टी के भी सभी पदों से जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया।