बिलासपुर

शहर के कंपनी गार्डन में “अपोलो जॉगर्स पार्क” प्रोग्राम-निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को दी गई समझाईश…बॉडी अलार्म्स को अनदेखा ना करें

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर: अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जॉगर्स पार्क प्रोग्राम चलाया जा रहा हैं।, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न पार्कों एवम कॉलोनियों में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप का महत्व समझाया जाता हैं। अभी तक लगभग 5,000 से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी मैं आज शनिवार को यह आयोजन, आनंद लाफ्टर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कंपनी गार्डन में आयोजित किया गया। क्लब के प्रेसिडेंट अरविंद कोन्हेर एवम महिला विंग की वर्षा कोन्हेर, पूर्णिमा कोन्हेर एवम सदस्यों के प्रयासों से यह जागरूकता अभियान सफल रहा।

लगभग 125 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप का महत्व समझाया गया। प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप विभाग के प्रबंधक श्री अजय जाडे ने बताया कि साल में एक बार सभी को हेल्थ चेकअप करना चाहिए। जैसे साल में एक बार हम अपने घर का व्हाइट वॉश करते हैं। ठीक उसी प्रकार जिस शरीर में हम अपना जीवन बिताते हैं। उसकी भी वार्षिक जांच कराना जरूरी होता हैं। कोई भी गंभीर बीमारी अचानक नही आती हैं। इसके लक्षण आपके रक्त में या शरीर में कुछ महीने पहले से दिखाई देने लगते हैं इन्हें हम “बॉडी अलार्म्स” कहते हैं इन्हें समय रहते सुनना बहुत जरूरी होता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button