विदेश
राष्ट्रपति के फरार होने के बाद श्रीलंका में आपातकाल लागू…..
(शशि कोन्हेर) : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभाये राजपक्षे के देश छोड़कर फरार होने के बाद श्रीलंका में आपातकाल लागू हो गया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास के सामने जमे लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री के आवास में घुस गए हैं। पूरी तरह बेकाबू हो चुकी प्रदर्शनकारियों की भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही कड़ी मशक्कत भी कर रहे हैं। हालात को देखते हुए श्रीलंका में पुलिस काफी चौकस हो गई है। वहां के संविधान के मुताबिक आपातकाल लागू होते ही सारे अधिकार पुलिस के हाथ में केंद्रित हो जाते हैं।