बिलासपुर

सुन रहे हो बिलासपुर वालों.. रेलवे ने आज सुबह 24 और अब 15 ट्रेनें और रद्द दी.. अभी और रद्द होंगे ट्रेनें

(शशि कोन्हेर के साथ भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – कभी कोरोना के नाम से तो कभी रेल लाइनों के विस्तार और आधुनिकीकरण के नाम से बिलासपुर की जनता को परेशान हलाकान करने से रेल प्रबंधन बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार को हुई ZRUCC की बैठक के बाद शुक्रवार को रेल प्रबंधन ने थोक में ट्रेनें रद्द करने का फरमान जारी कर दिया। सुबह 24 फिर 15 और ट्रेनों को रद्द कर दी। अंदर खाने खबर यह भी है कि रेल लाइनों के विस्तार और आधुनिकीकरण के नाम से रेलवे एक-दो दिनों में और थोक में ट्रेनों को एकमुश्त रद्द करने की घोषणा कर सकता है।

रद्द होने वाली गाडियां –

  1. दिनांक 07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  3. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  4. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  5. दिनांक 05 एवं 07 नवम्बर, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  6. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  7. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  8. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी
  9. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
  10. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
  11. दिनांक 06 से 09 नवम्बर, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  12. दिनांक 07 से 10 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  13. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी
  14. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को तिरोडी से छूटने वाली 08281इतवारी-तिरोडी पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  15. दिनांक 07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-

  1. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
  2. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12106 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी ।
  3. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
  4. दिनांक 08 से 11 नवम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी ।
  5. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली गाड़ी 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया स्टेशन से ही रवाना होगी ।
  6. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली गाड़ी 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को गोंदिया स्टेशन से ही रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां –

  1. दिनांक 07 एवं 11 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी ।
  2. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
  3. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी ।
  4. दिनांक 05 से 07 नवम्बर, 2022 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-सागर-कटनी होकर चलेगी।
  5. दिनांक 07 से 09 नवम्बर, 2022 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी ।
  6. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को मुंबई से चलने वाली गाड़ी 12261 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
  7. दिनांक 07 नवम्बर, 2022 को पुणे से चलने वाली गाड़ी 12221पुणे- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
  8. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
  9. दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2022 को शालीमार से चलने वाली गाड़ी 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button