एमसीबी

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंग एवं श्याम बिहारी जायसवाल के नामांकन में शामिल होंगे -अर्जुन मुंडा

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।छत्तीसगढ विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। जिसके बाद से ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र की खरीदी और दाखिले का सिल सिला जारी है वंही मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिला के भरतपुर -सोनहत विधान सभा मे भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित मनेन्द्रगढ़ विधान सभा मे श्याम बिहारी जायसवाल ने नामांकन पत्र लिया वंही केंद्रीय मंत्री व झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंग तथा पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल के पक्ष मे आमाखेरवा मैदान मे स्थित हेलीपेड मे दिनांक 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को आएंगे तत्पश्चात कार से आम सभा स्थल हसदैव इन हॉटल के सामने बने मैदान मे पहुंच महत्ती आम सभा मे कार्यकर्ताओ एवं आम जन को सम्बोधित करेंगे । आम सभा स्थल से मुख्य मार्ग होते हुए एम सी बी जिला के दोनो प्रत्याशी के साथ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट मे नामांकन पद यात्रा के लिए कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी के नेतृत्व मे केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड द्वारा अर्जुन मुंडा जी की गरिमामयी उपस्थिति में भाजपा के भरतपुर -सोनहत विधानसभा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह व मनेन्द्रगढ़ बिधान सभा के प्रत्याशी पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का नामांकन फार्म दाखिल किया जायेगा।

आपको बता दें की नामांकन दाखिल करने के दौरान और एम सी बी जिला में जोरदार स्वागत और नामांकन रैली की व्यवस्था की गई है।जिस रैली में भाजपा एमसीबी जिला के सभी प्रकोष्ठों,मोर्चों,और मंडलों सहित भाजपा का पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे साथ ही दोनो विधानसभा के समर्थक व मतदाता भी भारी संख्या में मौजूद रहेंगे। तथा छतीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 द्वितीय चरण में सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर तथा दुर्ग संभाग की कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। अभ्यर्थियों को 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है, लेकिन इस बीच सार्वजनिक छुट्टी और महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी के कारण 4 दिन तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे। 22 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को छुट्टी के दिनों में नाम निर्देशन की कार्रवाई नही होगी। चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए शेड्यूल के अनुसार दो नवंबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापस लेने के प्रत्येक सूचना आरओ को अभ्यर्थी या उसके प्रस्ताव या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा लिखित में देनी होगी। अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तावक निर्वाचन अभिकर्ता को लिखित में रुप में प्राधिकृत करना होगा, अन्यथा नाम वापसी मान्य नहीं होगी। नाम वापसी के लिए निर्धारित प्रारुप-5 है। मतदान 17 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button