हालात काबू में करने मणिपुर की सड़कों पर उतरी सेना….इंटरनेट सेवा बंद
(शशि कोन्हेर) : मणिपुर में हिंसक घटनाओं के बाद हालात बेकाबू हो रहे हैं। राज्य के आठ जिलों में कर्फ्यू और पांच दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक जैसे फैसले के बाद हालात में सुधार नहीं हुए तो बुधवार शाम प्रभावित इलाकों में सेना उतार दी गई। सेना प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है और कानून-व्यवस्था की बहाली में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रही है। बता दें कि मैतेई समुदाय को एससी श्रेणी में शामिल कराने की मांग के विरोध रैली का आयोजन हुआ था जिसके बाद राज्य में हिंसा का दौर शुरू हो गया।
भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मणिपुर में नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए तीन मई की शाम से सभी प्रभावित इलाकों में सेना/असम राइफल की तैनाती कर दी गई है। हिंसा प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने एवं कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
इससे पहले मणिपुर सरकार ने कहा कि हिंस को देखते हुए मणिपुर में पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मैतेई समुदाय को एससी श्रेणी में शामिल कराने की मांग के विरोध में रैली का आयोजन हुआ था। इस रैली का आयोजन ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) की ओर से किया गया था। इसके बाद राज्य में कई समुदाय के लोगों एवं युवाओं के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई।