बिलासपुर

अरपा नदी का पानी लोगो के घरो घुसने लगा : महापौर पहुंचे लोगों के बीच, निगम ने स्कूल सामुदायिक भवन खोले, महापौर के आदेश पर 200 परिवारो को भोजन पहुंचाया

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – उपरी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण भैंसाझार बैराज लबालब हो चुका है। बुधवार सुबह से ही बैराज का गेट खोलकर 2392.07 क्यूमेक जल छोड़ा जा रहा है। बैराज साइट पर प्रवाह के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है। जिससे बिलासपुर शहर में अरपा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो गयी है। जिसके चलते नदी में अधिक पानी आ गया है। महापौर रामशरण यादव को सूचना मिली की नदी के आसपास बसे माडवा बस्ती, कुदुदंड, चिंगराजपारा और जबड़ापारा सहित अन्य क्षेत्रों में लोगो के घरो में नदी का पानी घुस गया है। जिसके बाद मेयर यादव ने निर्देश दिया कि जिन लोगों के घरों में घरों में पानी घुस गया है अथवा जिनके घरों में पानी घुसने की आशंका है उन सभी लोगों के रहने और खान पान की व्यवस्था की जाए। महापौर के इस आदेश के बाद निगम अधिकारियों ने 200 से अधिक परिवारों को नजदीक के सामुदायिक भवनों तथा स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था कराई और साथ में उन सभी के भोजन की व्यवस्था भी की। निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अरपा में पानी की धार बढ़ गई है। ऐसे में नगर निगम, जिला प्रशासन और नगर सेना के कर्मचारी नदी के आसपास तैनात है। जिनके घरों में पानी भर गया है वहां राहत कार्य चलाया जा रहा है। कुदुदण्ड के कई घरों में पानी घुसा तो वहां गली नंबर एक के प्राईवेट स्कूल को खोलकर वहां लोगो को शिफ्ट किया गया इसके साथ ही जबड़ापारा के चंद्रा समुदायिक भवन, चिगराजपारा का स्कूल, जूना बिलासपुर में पुत्री शाला के साथ ही आस-पास के सामुदायिक भवनों को खोला जा रहा है। जहां जहां नदी का लोगो के घरो में भर रहा है। उन्हें खाली कराकर इन जगहों में शिफ्ट किया जा रहा।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button