(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर/कोटा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि जिले में उमनि एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर पारूल माथुर महोदया के निर्देश पर नशे के कारोबार करने वालो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है तथा पुलिस को लगातार मादक पदार्थ की तस्करी में पब्लिक ट्रान्सपोर्ट के उपयोग की जानकारी मिल रही थी।
इस हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु मुखबिर तैनात किये गये है, इसी कड़ी में आज दिनांक 07.11.2022 को बेलगहना पुलिस को जरिये मुखबिर के सूचना मिली कि साधू का वेश धारण किये हुये एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहा है।
बेलगहना पुलिस को मिली उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उमनि एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर पारूल माथुर महोदया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा दिशानिर्देश पर बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह, प्रआर राजेश्वर साय, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, भास्कर साहू की टीम गठित कर बस स्टेण्ड छतौना चौकी बेलगहना में रेड कार्यवाही कर साधु का वेश धारण किये हुये एक व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।
जो अपना नाम कदरी साताराव उर्फ संतोष गिरी पिता कदरी दण्डासी उम्र 46 वर्ष निवासी आम्टी थाना गुनपुर जिला रायगढ़ उड़ीसा का बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर बैग के अन्दर कपड़ों के नीचे छुपाकर रख गया मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी से मादक पदार्थ गांजा वजनी 4 किलोग्राम एवं बैग, मोबाईल आदि कुल कीमती 66000 रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। उड़िसा निवासी आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बस के माध्यम से उड़िसा से गांजा लेकर बिलासपुर तक ट्रेन से आना और बिलासपुर से बस में बैठकर ग्राहक की तलाश करने उत्तरप्रदेश की ओर जाना बतालाया।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा बिलासपुर में पुलिस द्वारा बरती जा रही कड़ाई से बचने साधु की वेशभुषा धारण करने एवं ट्रेन तथा बसों का उपयोग करने से बिना किसी संदेह मादक पदार्थ की तस्करी करना बतलाया है तथा आगे के सफर हेतु पैसा सामाप्त हो जाने पर छतौना गांव में उतर जाना बतलाया।