बिलासपुर
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति का आगमन, देखिये मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15 जनवरी को होने वाले 11वें दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस खास अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय कर लिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समारोह में छात्रों को डिग्रियां और मेडल वितरित किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों उत्साहित हैं।