अरुण साव ने मंगला चौक की जमींदोज बिल्डिंग का लिया जायजा और मुआवजे की मांग की
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – नाला निर्माण की दौरान निगम प्रशासन की लापरवाही से जमीदोज़ हुई बिल्डिंग का जायजा लेने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरक्षण कर प्रभावित व्यापारी को न्याय दिलाने की बात कही.
शनिवार की सुबह मंगला चौक स्थित एक तीन मजिला इमारत नगर निगम द्वारा लापरवावाही पूर्वक खोद दिए जाने के कारण भरभरा कर गिर गई इसकी जिम्मेदारी लेने के उलट निगम प्रशासन द्वारा दुकान संचालक को ही नोटिस चस्पा करते हुए मकान को अवैध निर्माण घोषित कर उन्हें ही मलबा हटाने का अल्टीमेटम दे दिया इस घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ आज दोपहर मौके पर पहुंचे ओर दुकान संचालक सहित वहां के व्यापारी संघ से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए मौके का निरक्षण किया उन्होंने प्रभावित दुकान संचालक को उचित मुवावजे दिलाने निगम आयुक्त से घटना स्थल पर ही फोन से बात की ओर निगम प्रशासन को चेतावनी दी।
इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री साव ने कहा कि यह घटना नगर निगम द्वारा की गई घोर लापरवाही की परिणीति हैं इस घटना में किसी की जान भी जा सकती थी दुकान संचालक द्वारा अनहोनी की पूर्व सूचना दिए जाने के बाद भी निगम के आला अधिकारी कान में तेल डालकर सोए रहे और इनके पावर के दुरुपयोग की पराकाष्ठा तो देखिए उल्टे पीड़ित व्यवसाई को धमकाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी इस अमानवीय कृत्य को कतई बर्दाश्त करेगी हम पीड़ित को न्याय दिला कर ही रहेंगे
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष श्री सावजी के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत वार्ड की पार्षद सुनीता मानिकपुरी सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।