बिलासपुर

अरुण साव ने मंगला चौक की जमींदोज बिल्डिंग का लिया जायजा और मुआवजे की मांग की

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – नाला निर्माण की दौरान निगम प्रशासन की लापरवाही से जमीदोज़ हुई बिल्डिंग का जायजा लेने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरक्षण कर प्रभावित व्यापारी को न्याय दिलाने की बात कही.

Advertisement


शनिवार की सुबह मंगला चौक स्थित एक तीन मजिला इमारत नगर निगम द्वारा लापरवावाही पूर्वक खोद दिए जाने के कारण भरभरा कर गिर गई इसकी जिम्मेदारी लेने के उलट निगम प्रशासन द्वारा दुकान संचालक को ही नोटिस चस्पा करते हुए मकान को अवैध निर्माण घोषित कर उन्हें ही मलबा हटाने का अल्टीमेटम दे दिया इस घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ आज दोपहर मौके पर पहुंचे ओर दुकान संचालक सहित वहां के व्यापारी संघ से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए मौके का निरक्षण किया उन्होंने प्रभावित दुकान संचालक को उचित मुवावजे दिलाने निगम आयुक्त से घटना स्थल पर ही फोन से बात की ओर निगम प्रशासन को चेतावनी दी।


इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री साव ने कहा कि यह घटना नगर निगम द्वारा की गई घोर लापरवाही की परिणीति हैं इस घटना में किसी की जान भी जा सकती थी दुकान संचालक द्वारा अनहोनी की पूर्व सूचना दिए जाने के बाद भी निगम के आला अधिकारी कान में तेल डालकर सोए रहे और इनके पावर के दुरुपयोग की पराकाष्ठा तो देखिए उल्टे पीड़ित व्यवसाई को धमकाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी इस अमानवीय कृत्य को कतई बर्दाश्त करेगी हम पीड़ित को न्याय दिला कर ही रहेंगे
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष श्री सावजी के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत वार्ड की पार्षद सुनीता मानिकपुरी सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button