अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा…..
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ईडी की कार्रवाई और कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद केजरीवाल ने हाईकोर्ट का रूख किया।
उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च, 2024 को ट्रायल कोर्ट की ओर से पारित रिमांड के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी है।
केजरीवाल की दलील है कि गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध हैं। वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च को तत्काल सुनवाई की मांग की।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने उस समय गिरफ्तार किया जब वो कई समन के बाद पेश नहीं हुए। इस कार्रवाई को लेकर जमकर सियासी हंगामा देखने को मिला।
केजरीवाल को दिल्ली की कोर्ट में पेशी हुई जहां उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया। वहीं शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से हाईकोर्ट में अपील की गई है।