बिहार में एक उपचुनाव हारते ही नीतीश कुमार से इस्तीफे और तेजस्वी को गद्दी सौंपने की होने लगी मांग
(शशि कोन्हेर) : पटना – कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से हार मिलने के बाद महागठबंधन में एक बार फिर दरार पड़ती दिख रही है। राजद के हाथ से विनिंग सीट निकल गई, जिसके कारण जदयू पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। अब कुढ़नी के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है। कुढ़नी से राजद के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी ने शुक्रवार को कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘नैतिक आधार’ पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
राजद नेता ने नीतीश कुमार को ठहराया हार का जिम्मेदार
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनिल सहनी ने कहा कि कुढ़नी में महागठबंधन की नहीं, बल्कि नीतीश कुमार की हार हुई है। जदयू के गैर-ईबीसी उम्मीदवार को ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) सीट के लिए चुना गया था। हमें जो वोट मिला वह उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कारण था। नीतीश कुमार राजद की एक सीट हार गए। कुढ़नी की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। अनिल सहनी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद सौंप देना चाहिए।