बिलासपुर

छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं का पेपर खत्म होते ही छात्र-छात्राएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली न मना पाने का मलाल पूरा करते रहे

(आशीष मौर्य के साथ राजा खान) : बिलासपुर। आज उनकी दसवीं बोर्ड की परीक्षा क्या खत्म हुई मानो पूरा टेंशन खत्म हो गया। परीक्षा हाल से बाहर निकलते ही छात्राएं प्रफुल्लित होकर नाचने झूमने लगी। साथ ही अपनी सहेलियों के गालों को गुलाल से लाल कर होली ना मनाने का मलाल खत्म करती रही।

हालांकि आज वह किसी से ज्यादा बात करने के मूड में नहीं दिखी। पढ़ाई की झंझट खत्म। उनकी टेंशन खत्म। आज संस्कृत का आखिरी पेपर खत्म होते ही उनकी खुशियों को जैसे पंख लग गए। परीक्षा के खत्म होने की खुशी में अबीर गुलाल के साथ होली मना रही इन छात्राओं से पूछने पर किसी ने बताया कि उसे पुलिस अफसर बनना है। तो कोई आईएएस बनने का ख्वाब देख रहा है। कोई कंप्यूटर की कोचिंग करना चाहता है तो कोई बाहर घूमने जाने के अपने अरमान पूरे करना चाहता है।

आज अंतिम पेपर खत्म होने की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी। यह सच है आगे आने वाले समय मैं पता नहीं उन्हें ऐसी ही और कितनी कठिन परीक्षाएं देनी होंगी। लेकिन हमारी शुभकामनाएं है कि उनके चेहरों पर यही खुशी हमेशा बनी रहे, जो आज परीक्षा खत्म होने के बाद दिखाई दे रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button