जशपुर

FIR दर्ज होते ही पुलिस ने 1 घण्टे की भीतर नाबालिग अपहृता को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने मानवता और कानून व्यवस्था का उदाहरण पेश करते हुए एक नाबालिग अपहृता को महज 1 घंटे के भीतर आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया। मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने आरोपी को चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। घटना 15 दिसंबर की रात की है, जब जशपुर के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की और बिलासपुर उसलापुर में आरोपी रूपनारायण पिता हेतु राम खूंटे उम्र 24 वर्ष निवासी देवरमाल देवरी जिला सक्ति को ट्रेन से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की को दिल्ली ले जाने की योजना बनाई थी।

पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना की जा रही है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button