विशेष हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई अष्टमी पूजा
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) नगर के प्राचीन देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि दिन सोमवार को मां आदि शक्ति के अष्टम स्वरूप महागौरी का पूजा अनुष्ठान विधिविधान के साथ राजपरिवार के कुंवर अमीत सिंह देव द्वारा किया गया। साथ ही राजपरिवार प्रमुख लाल अजीत प्रसाद सिंह देव, कुंवर रणविजय सिंह देव, विरेंद्र सिंह देव ने पंडित पुजारियों के मुखारविंद से उच्चारित वैदिक मंत्रोंचार के साथ कुलदेवी के पूजा अनुष्ठान किया गया विशेष हवन कर अपने कुलपुज्य देवी मां कात्यायनी कामायनी का आशीर्वाद प्राप्त किये।
चली आ रही परंपरानुसार शारदीय नवरात्र के अष्टमी एवं नवमी तिथि के मिलन समय पर किया जाने वाला संधि पूजा राजपरिवार सदस्यों द्वारा किया गया। विशेष आहुति के साथ हवन की गई। महामार के मौके पर कुष्मांडा बलि पशु बलि दिये जाने के रस्म पूरी की गई।
क्षेत्र के लोगों की मन्नतें पूरी होने अथवा अपने घर परिवार में चली आ रही प्रथानुसार माता भक्तों ने देवी मंदिर में श्रद्धा के साथ पशु बलि दिये जाने नियम का का पालन किये। देवी मंदिर में राजपरिवार के विक्रमादित्य सिंह देव,उदय सिंह देव, चुन्नु बाबा तथा राजपरिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रामीण अंचल से आये माता भक्तों का तांता लगा रहा। महामाया मंदिर भवानी मंदिर रामपुरहीन माई शक्ति पीठ ग्राम जेजगा तथा अन्य दूसरे देवी मंदिरों के अलावा दूर्गा पंडालों में विशेष हवन पूजन आरती पूर्णाहुति के साथ अष्टमी पूजा सम्पन्न हुई।
तेज बारिश के बाद भी माता दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही।