देश
संभल शिव मंदिर का सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम..
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर की ASI टीम जांच करने के लिए पहुंच गई है। एएसआई को सर्वे और कार्बन डेटिंग के लिए प्रशासन ने पत्र लिखा था, जिसके बाद शुक्रवार को एएसआई की एक टीम सर्वे के लिए पहुंची है और जांच में जुटी है।
मंदिर और उसकी संरचनाएं कितनी पुरानी हैं, इसका पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग की जाएगी। संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने संरचना की कार्बन डेटिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए एएसआई को पत्र लिखा है।
मंदिर को 46 साल बाद 14 दिसंबर को फिर से खोला गया। कार्बन डेटिंग प्रक्रिया का उद्देश्य कार्तिकेय महादेव मंदिर और उसके कुएं के इतिहास का पता लगाना है। गुरुवार को राजस्व विभाग ने मंदिर परिसर की फोटोग्राफी कराई थी।