देश

असम सीएम की पत्नी ने मनीष सिसोदिया पर दर्ज कराया 100 करोड़ के मानहानि का केस….

दिल्ली के आप सरकार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भूइयां सरमा ने मंगलवार को मानहानि का केस दर्ज कराया है. गुवाहाटी के सिविल जज की अदालत में रिंकी भूइयां शर्मा ने मानहानि का सिविल केस दर्ज कराते हुए 100 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की है.

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां ने मंगलवार को पीपीई किट मुद्दे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस मामले में 22 जून को गुवाहाटी हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. रिंकी भुइयां के वकील पी नायक ने कहा कि रिंकी भुइयां सरमा ने एक प्राथमिकी दर्ज की है.

हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीपीई किट के अनुबंध को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि हेमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी और बेटे के बिजनेस पार्टनर्स की फर्मों को 2020 में बाजार दरों से अधिक पर पीपीई किट की आपूर्ति के लिए सरकारी ठेके दिए थे. सिसोदिया के इस बयान पर हेमंत बिस्वा ने कहा था कि वह लीगल एक्शन लेंगे, क्योंकि उनकी पत्नी ने बिना एक भी पैसे लिए 1500 पीपीई किट्स सरकार को दान किए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button