चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी, ‘सदैव अटल’ पहुंच राष्ट्रपति, पीएम ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि (16 अगस्त) के मौके पर देश भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। आज से चार साल पहले वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में निधन हुआ। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला सहित मोदी कैबिनेट के सभी सदस्य पहुंचे।
वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वह पहली बार 1996 में 13 दिनों के लिए, दूसरी बार 1998 में 13 महीनों के लिए पीएम बने। 1999 में उन्होंने पीएम के रूप में पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा किया। वाजपेयी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ 1980 में भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी। इसके बाद एक राजनीतिक पार्टी के रूप में भाजपा की यात्रा शुरू हुई। भाजपा को खड़ा करने में वाजपेयी और आडवाणी की सबसे ज्यादा योगदान रहा। अटल बिहारी वाजपेयी अपनी विचारधारा एवं सिद्धांतों के लिए जाने गए। उन्होंने सत्ता के लिए कभी समझौता नहीं किया। वाजपेयी प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे।