(आशीष मौर्य के साथ जय साहू) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
यहां 98 स्वर्ण पदक 48 पीएचडी और चार विद्वानों को मानक उपाधि प्रदान की गई. विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ कि बेटियों ने स्वर्णिम इतिहास रचा.
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय का पाँचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रगान कुल गीत और शोभायात्रा की परंपरा के साथ शुरू हुआ. कुलसचिव डॉ शैलेन्द्र दुबे ने दीक्षांत शोभायात्रा की अगुवाई की, राज्यपाल रमेन डेका, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित विद्या और कार्य परिषद के सदस्यों, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक सहित कुलपति शोभा यात्रा मे शामिल हुए. मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अतिथियों का विवि के कुलपति प्रोफ़ेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई नें शाल श्री फल और तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया. इस पांचवे दीक्षांत समारोह मे 98 स्वर्ण पदक, 48 पीएचडी और चार विद्वानों को मानद उपाधि प्रदान की गई.
समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा को विधि संकाय में पीएचडी की मानद उपाधि से विभूषित किया गया.इसके साथ ही अन्य विभूतियों को भी मानद उपाधि दी गई. मंच से 35291 विद्यार्थियों को दीक्षा भी दी गई. अतिथियों के हाथों उपाधि व पदक प्राप्त विद्यार्थियों ने गर्व महसूस किया.
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ कि बेटियों ने स्वर्ण पदक और पीएचडी में बाजी मारी है स्वर्ण पदक पाकर खुश हुए मेधावी छात्रों ने
अपना अनुभव साझा किया.जिले की जोनल एसपी दीपमाला कश्यप को भी बेचलर ऑफ लॉ मे उपाधि मिली. उन्हें 6 मेडल प्रदान किए गये.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह का लाइव प्रसारण भी कराया, पंचम दीक्षांत समारोह को देश दुनिया के लोगो नें लाइव देखा. विवि परिसर मे लगाए विशाल डोम मे आयोजित समारोह की भव्यता देखते ही बन रही थी. कार्यक्रम मे राज्यपाल की धर्मपत्नी और प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी शामिल हुई. कार्यक्रम मे आईजी, कमिश्नर, एसपी, कलेक्टर सहित अधिकारी मौजूद रहे.