देश

अतीक का बेटा जिंदा है, हिसाब पूरा लिया जाएगा, धमकी भरे ट्वीट के कश्मीर से जुड़े तार

(शशि कोन्हेर) : गैंगस्टर अतीक अहमद हत्याकांड के तार अब जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले तक तलाशे जा रहे हैं। दरअसल, अतीक की हत्या के बाद बदला लेने की कसम वाले ट्वीट मामले में जांच के दौरान नए खुलासे हुए हैं। पुलिस को पता चला है कि ‘द सज्जाद मुगल’ नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट कश्मीर के पुंछ जिले से हुए थे।

अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या के बाद इस ट्विटर हैंडल से कुल 31 ट्वीट किए गए थे। ‘द सज्जाद मुगल’ नामक ट्विटर यूजर ने लिखा था, ‘अभी नस्ल खत्म नहीं हुई। अतीक का बेटा अली जिंदा है। इंशा अल्लाह हालत, वक्त, सत्ता बदलेगी। फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा लिया जाएगा।’

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश के बाद साइबर सेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कई गई। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत यह FIR रजिस्टर हुई है। धमकी भरे इन ट्वीट्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था। यूजर्स की ओर से इस पर ऐक्शन लिए जाने की मांग की जा रही थी। मालूम हो कि अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी भरे ट्वीट पर प्रयागराज के साइबर अपराध थाने में केस दर्ज हुआ है।

‘द सज्जाद मुगल’ नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट
साइबर अपराध थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने इस मामले पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने 27 अप्रैल, 2023 को लिखे पत्र में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसमें 25 अप्रैल, 2023 को शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्विटर पर ‘द सज्जाद मुगल’ नामक अकाउंट से प्रसारित संदेश के खिलाफ ऐक्शन लेने की बात शामिल थी।

पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर अतीक की हत्या
15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक का एक बेटा अली नैनी केंद्रीय जेल, जबकि दूसरा बेटा उमर लखनऊ की जेल में बंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button