देखें VIDEO : एटीएम और बैंक में गैस कटर से सेंधमारी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ाया, पुलिस की तत्परता से एचडीएफसी एटीएम में रखे 11 लाख 48 हजार 500 रुपए गिरोह के हत्थे चढ़ने से बचे, पुलिस टीम को 10,000 रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा
(शशि कोन्हेर) : दुर्ग पुलिस की कुम्हारी टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एटीएम और बैंक में गैस कटर से सेंधमारी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने इस गैंग को गैस कटर से शटर काटकर एटीएम में सेंधमारी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तेज रफ्तार पल्सर से शिकार के ठिकाने खोजने वाले इस गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें एक हनी शिव नामक आरोपी और दो नाबालिग हैं। पुलिस के द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई और रंगे हाथ इस गैंग को पकड़ने से एटीएम में रखे एचडीएफसी बैंक के 11 लाख 48 हजार 500 रुपए इस गैंग के हाथों पार होने से बच गए।
आईजी दुर्ग आनंद छाबरा ने टीम को प्रोत्साहन स्वरूप ₹10000 नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। दरअसल दुर्ग जिले में स्थित बैंक एटीएम और अन्य व्यावसायिक परिसरों की प्रतिदिन रात्रि और शुभ अगस्त के दौरान सघन चेकिंग और जांच करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा दिया गया है। इस निर्देश के परिपालन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर और अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा हर रोज रात्रि एवं सुबह गेस्ट को विशिंग कर रवाना किया जा रहा है। 21-22 मार्च की दरमियानी रात में एक आरोपी और दो अपचारी बालकों द्वारा बिना नंबर पल्सर गाड़ी में आकर कुमारी जी ई रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम रूप में प्रवेश कर एटीएम में रखें 11 लाख 48 हजार 500 रुपए को एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था।
इसी दौरान थाना कुमारी की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। इस तरह तुम्हारी पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते होते रह गई। आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है। इस वारदात को रोकने में थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु बघेल सहायक उपनिरीक्षक मानसी सोनवानी सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह आरक्षक राजकुमार सिंह देव प्रकाश वर्मा और यशवंत साहू का कार्य सराहनीय रहा है।