जशपुर
मंदिर में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश, आरोपी नासिर अली खान गिरफ्तार….
जशपुर – बगीचा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में पूजा के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश के आरोप में नासिर अली खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रार्थी भूपेंद्र पाठक, जो दुर्गा मंदिर के पुजारी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने पूजा-अर्चना में व्यवधान डालते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और लाउडस्पीकर बंद करने की धमकी दी। घटना के समय मौजूद श्रद्धालुओं ने भी पूजा में रुकावट की शिकायत की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196(2), 299 के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।