(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज दोपहर बाद शाम को एकाएक तेज ठंडी हवा चलने से लोगों को राहत महसूस हो रही थी। वहीं बहुत से लोग इसे बिजली गुल होने के मामले में खतरे की घंटी मार रहे थे। देर शाम लोग अनुमान लगा रहे थे कि अगर इस बदले मौसम के मुताबिक बारिश हुई तो शहर के कई इलाकों में आदतन लाइट गोल हो सकती है।
यह लगभग बिलासपुर सीएसईबी का रवैया बनते जा रहा है। शहर और आसपास के इलाके में जरा सी बारिश होते ही बिजली गुल कर दी जाती है। और फिर यह बारिश बंद होने के कितने घंटे बाद वापस आएगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हो सकता है आज रामनवमी के कारण आपकी किस्मत अच्छी हो और लाइट बोलना हो। लेकिन सावधानी हटी परेशानी बढ़ी।
लिहाजा हमारा काम आपको सचेत करना है। मौसम बदल रहा है। हवा में ठंडक आ गई है। बारिश हो सकती है। इसलिए अपने अपने घरों में पानी भर ले। और मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का चार्जिंग फुल कर लें। इससे भले ही आप गोल हुई लाइट को वापस नहीं भुला सकते। लेकिन अंधेरे में जो 4 घंटे टाइम तो पास कर सकते हैं। (थैंक्यू सीएसईबी बिलासपुर)