छत्तीसगढ़बिलासपुर

आकार ले रही गणपति की आकर्षक मूर्तियां , इस बरस डिमांड बढ़ने की उम्मीद

(दिलीप जागवानी ) : इस बार कोरोना काल के बाद सभी त्योहारो में उत्साह देखने को मिल रहा है। 2 साल बाद हुई कावड़ यात्रा में भक्तो की भीड़ देखने को मिली । अब 31 अगस्त से शुरू होने वाले गणपति महोत्सव से भी मूर्तिकार आस लगाए बैठे हैं।

उनको उम्मीद है कि फिर से गणेश महोत्सव उसी धूमधाम से मनाया जाएगा जैसे कि पहले हुआ करता था/ इसकी तैयारी में मूर्तिकार जुट गए हैं/ इस बार शहर में सौ रुपये से लेकर 50 हजार रुपये की मूर्ति बनाई जा रही है।

डिजाइनर मूर्ति की मांग हैं यहीं कारण है मूर्तिकार भगवान गणेश के आसपास प्राकृतिक वातावरण पेड़ पौधे जानवर आदि का चित्रण कर रहे हैं जिससे प्रतिमा आकर्षक बन पड़े/ महँगाई ने मिट्टी को आकार देने वाले कलाकारों पर भी असर डाला है/ दो साल मुश्किल हालत मे गुजर कर चुके मूर्तिकार इस बरस गणेश चतुर्थी को लेकर आशान्वित हैं/ एक सप्ताह बाद प्रतिमाएं तैयार हो जाएगी/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button