(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – 14 मई को यात्री से 9700 की लूट करने वाले ऑटो चालक अखिल अंचल उर्फ राहुल को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की रकम ₹2000 रुपए बरामद कर चुकी है. बाकी रकम का आरोपी ने शराब के पीछे खर्च करना बताया है।
ऑटो चालक द्वारा यात्री से पैसा लूटने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने 14 मई को अपराध दर्ज किया था. अमरकंटक के रहने वाले गोवर्धन पाटले नें बताया कि वह नए बस स्टैंड से ऑटो पकड़ कर दूसरी बस के लिये जारहाभाटा चौक पहुंचा था, लेकिन ऑटो चालक अखिल अंचल उसे अमेरी चौक ले गया और जेब में रखा 9700 रुपए लूट लिया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर लूट का अपराध दर्ज किया था इसके बाद से ऑटो चालक अखिल अंचल उर्फ राहुल फरार था. पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया ऑटो चालक पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, लेकिन थाने में शिकायत नहीं होने के कारण उसके हौसले बुलंद हो गए थे।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लूट की रकम 9700 में से 7700 उसने महंगे शराब के पीछे खर्च कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2000 रुपए जप्त किया हैं।