देश

अवध ओझा इस विधानसभा सीट से उतरेंगे राजनीति के मैदान में….आप ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आप ने दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। सबसे बड़ा फैसला तो सिसोदिया की सीट को लेकर ही हुआ है। इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। वहीं शिक्षक से नेता बने अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है। आप की दूसरी लिस्ट में कुल 20 नाम हैं। पार्टी ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 नाम थे। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

अवध ओझा के अलावा AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी को टिकट दिया है।

Related Articles

Back to top button