छत्तीसगढ़बिलासपुर

ढाबा संचालक पर प्राणघातक हमला करने वाला मुख्य आरोपी आयुष काले उर्फ सिब्बू गिरफ्तार..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : विवरण इस प्रकार है दिनांक 30.05.2024 को रात्रि में ग्लोरी परिवार ढाबा ग्राम गतौरी के संचालक लवकेश भोसले उर्फ लवी पर अज्ञात व्यक्ति द्धारा प्राणघातक हमला किया गया था।आहत की गंभीर स्थिति को देखते हुये तत्काल डाक्टरी मुलाहिजा कर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।

अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने के मामले मे थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह को सूचित किया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सायबर सेल एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार मुख्य आरोपी आयुष काले के भिलाई नेहरू नगर मे छुपे होने की सूचना पर थाना कोनी पुलिस से तत्काल टीम रवाना किया गया। जिसे भिलाई से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि माह नवंबर 2023 मे तुलजा भवानी मे जगराता कार्यक्रम के दौरान आहत से झगडा विवाद हुआ था।

उसी रंजिश को लेकर आहत पर प्राणघातक हमला करने की योजना बनाये थे। बिलासपुर एवं भिलाई के अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर घटना दिनांक 30.05.2024 रात्रि मे एक आरोपी से धारदार हथियार से हमला करवाए है।

अन्य तीन साथी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतू हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उक्त आरोपी को आज दिनांक 02.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, प्र आर अरविंद सिह, आरक्षक महादेव कुजूर, राकेश साहू, विजेन्द्र सिह ,समारू लकडा, मनोज बघेल का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button