दिल्ली चुनाव को लेकर बोले बाबा रामदेव… केजरीवाल को हल्के में ना लें…बन सकते हैं BJP का सरदर्द.. भाजपा के लोग.. जमकर करें योग..
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के रुझानों के बीच बुधवार (सात दिसंबर, 2022) को योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) बड़ा खेल कर सकती है। ऐसे में उसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती है। ऐसे में भाजपाइयों को जमकर योग करना चाहिए।
पतंजलि आयुर्वेद को चलाने वाले रामदेव ने कहा- केजरीवाल पंजाब की तरह बड़ा खेल कर सकते हैं। वह हार कर के भी जीत सकते हैं। बड़ा देखने को मिल सकता है। उन्हें हल्के में न लें।
बकौल रामदेव, “सीएम केजरीवाल पहले कांग्रेस को खत्म करेंगे और बाद में बीजेपी वालों का सिरदर्द बन सकते हैं। बीजेपी वाले इसलिए जमकर योग कर लें। वे कपालभाति और भ्रामरी करें। बीजेपी अपने स्थानीय लीडर और मजबूत करे। एमसीडी का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस में तो वैसे ही संकट है। जहां समस्या है, वहां बीजेपी और कांग्रेस को मजबूत नेतृत्व खड़ा करना पड़ेगा।” योग गुरु के मुताबिक, जो कोई पुरुषार्थ करेगा वही विजयी बनेगा।