खेल

बाबर आजम ने मान ली हार, कहा- पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में मिली लगातार दो हार के बाद मायूसी है। भारतीय टीम से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जबरदस्त शाक लगा होगा, लेकिन आग पर घी का काम तो जिम्बाब्वे से मिली हार ने कर दिया।

भारत के बाद जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान को पटखनी दे दी और बाबर आजम के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया। इसमें कोई शक नहीं है कि अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचना पाकिस्तान के लिए आसान तो नहीं होने वाला है।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

वहीं अब तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी मान लिया है कि अब उनकी टीम के लिए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है। यानी बाबर आजम ने सरेंडर कर लिया है और वो ये मानकर चल रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम का सफर ग्रुप स्टेज पर ही खत्म हो गया।

जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद बाबर आजम ने कहा कि लगातार दूसरी हार के बाद उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। सच कहूं तो अब टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन है, लेकिन हमारे पास अगले मैच से पहले दो दिन का समय है तो ऐसे में हम बैठकर चर्चा करेंगे।

बल्लेबाजों ने किया निराश

बाबर आजम ने जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद कहा था कि हमने पहली पारी के शुरुआत छह ओवर्स में अच्छा नहीं किया, लेकिन मैच की समाप्ति हमने अच्छी तरह से की। हमारे बल्लेबाजों ने इस मैच में निराश किया और हम ज्यादा बड़ी साझेदारी करने में भी कामयाब नहीं हो पाए।

उन्होंने कहा कि हम इस स्कोर को डिफेंड करने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आपको बता दें कि बाबर आजम भारत के खिलाफ तो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। पाकिस्तान अपने पांच लीग मैचों में से दो हार चुका है और उसके अभी एक भी अंक नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button