खेल

पाकिस्तान टीम के उपकप्तान को बाबर आजम ने किया प्लेइंग 11 से बाहर….


(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान की टीम शुक्रवार 20 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का अपना चौथा मैच खेलने उतरी। पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इस मैच में पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है और हैरान करने वाली बात ये है कि टीम के वाइस कैप्टन को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है। कप्तान बाबर आजम ने टॉस के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि शादाब खान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

ऑलराउंडर शादाब खान टीम के उपकप्तान हैं और उनकी जगह इस मैच में उसामा मीर को खिलाया गया है। कप्तान बाबर आजम ने इस बदलाव के पीछे का कारण टीम कॉम्बिनेशन को बताया है। उसामा भी उसी तरह के गेंदबाज हैं, जिस तरह से गेंदबाजी शादाब खान करते हैं। ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन का तो सवाल ही नहीं उठता। उनको बाहर किए जाने के पीछे की वजह फॉर्म है, क्योंकि वे बैट और बॉल से प्रभावी नहीं दिखे।



उसामा मीर की बात करें तो उनको सिर्फ 8 वनडे इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है, जबकि शादाब खान 67 वनडे इंटरनेशनल मैच अब तक खेल चुके हैं। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था और शादाब खान के खिलाफ रोहित शर्मा ने खूब रन बटोरे थे। हालांकि, उनका विकेट भी शादाब को मिला था, लेकिन रनों के लिहाज से काफी महंगे साबित हुए थे।

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button