खेल
पाकिस्तान टीम के उपकप्तान को बाबर आजम ने किया प्लेइंग 11 से बाहर, बताई ये वजह….
(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान की टीम शुक्रवार 20 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का अपना चौथा मैच खेलने उतरी। पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इस मैच में पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है.
और हैरान करने वाली बात ये है कि टीम के वाइस कैप्टन को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है। कप्तान बाबर आजम ने टॉस के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि शादाब खान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
ऑलराउंडर शादाब खान टीम के उपकप्तान हैं और उनकी जगह इस मैच में उसामा मीर को खिलाया गया है। कप्तान बाबर आजम ने इस बदलाव के पीछे का कारण टीम कॉम्बिनेशन को बताया है।
उसामा भी उसी तरह के गेंदबाज हैं, जिस तरह से गेंदबाजी शादाब खान करते हैं। ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन का तो सवाल ही नहीं उठता। उनको बाहर किए जाने के पीछे की वजह फॉर्म है, क्योंकि वे बैट और बॉल से प्रभावी नहीं दिखे।