बिलासपुर

ट्रेन में लगाया बाबा का दरबार, बोल बम सेवा समिति गोड़पारा कावड़िया दल देवघर के लिए हुआ रवाना

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सावन के महीने में बाबा धाम की यात्रा करने के लिए सैकड़ो की तादाद में कांवरियो का दल देवघर के लिए रवाना हुए, सुल्तानगंज से जल लेकर 125 किलोमीटर पद यात्रा करेंगे और देवघर में बाबा को जल अर्पित करेंगे।

शुक्रवार को गोडपारा के कांवरिया और बोल बम सेवा समिति के कावरिया दल जैसे ही स्टेशन पहुंचे उज्जैन की तर्ज पर सेवा समिति के सदस्यों नें डमरू बाजा बजाया, और बम बम भोले के गीत गाते हुए पूरे स्टेशन को भक्ति मय कर दिया, बोल बम सेवा समिति के सदस्यों ने साउथ बिहार एक्सप्रेस को फूलों से सजाया और और बोगी मे बाबा का दरबार भी सजाया, जहाँ बाबा के दरबार में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर भजन का गायन किया और प्रसाद का वितरण भी किया ।

बिलासपुर स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस से सांवरिया देवघर के लिए रवाना हुए। बोगी में डमरू वाले बाजा के साथ कांवरिया दल झुम के नाचे और यहां से सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु का कांवरिया दल बाबा बैजनाथ धाम के लिए के लिए रवाना हुए हैं। 9 अगस्त को कांवरिया डाल वापसी करेगा।

Related Articles

Back to top button