देश

बाल ठाकरे के करीबी चंपा सिंह थापा एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल

(शशि कोन्हेर) : चंपा सिंह थापा और मोरेश्वर राजे, जिन्होंने शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में लगभग तीन दशकों तक सेवा की थी, सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट में शामिल हो गए। शिवसेना के मुखिया के भरोसेमंद मैन फ्राइडे थापा ने नवंबर 2012 में ठाकरे वरिष्ठ की मृत्यु से पहले 27 साल तक उनकी सेवा की थी। राजे, जो बाल ठाकरे के लिए ‘मातोश्री’ में फोन करती थीं, ने मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे के आवास में कम से कम 35 साल बिताए थे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चंपा सिंह थापा और मोरेश्वर राजे को शॉल भेंट कर स्वागत किया और उनका अभिवादन किया। उन्होंने कहा, “नवरात्र के इस पावन अवसर पर, हर कोई खुश है कि (महामारी संबंधी) त्योहारों पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। बहुत उत्साह है जो समय की जरूरत है।”

एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोनों ने उनके गुट में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि वह “असली” शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं और शिवसेना संस्थापक और हिंदुत्व की शिक्षाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “बालासाहेब सीधी-सादी बातें करते थे और कुंद होते थे।

लोग बालासाहेब को अच्छी तरह जानते थे और इसलिए उन्होंने महा विकास अघाड़ी के तहत कांग्रेस और राकांपा के साथ शिवसेना के गठबंधन को स्वीकार नहीं किया। बता दें पालघर जिला परिषद के अध्यक्ष वैदेही वडन और स्थानीय निकाय के कुछ सदस्य भी इस अवसर पर शिंदे गुट में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button