अहमदाबाद में होने वाले भारत-PAK क्रिकेट मैच से बाला साहेब को भी होता ऐतराज
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे ने आईसीसी पुरुष विश्व कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले वनडे क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताई है. देशपांडे ने पूछा कहा कि जिन्होंने हमारे सैनिकों पर हमला किया और उन्हें मार डाला और हमारे अधिकारियों के लिए हनी ट्रैप बिछाया… क्या हमें ऐसे देश के साथ खेलना चाहिए?” उन्होंने साथ ही पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमलों का मुद्दा उठाया, जिसका खामियाजा भारत को हाल के दिनों में भुगतना पड़ा.
मनसे नेता संदीप ने ट्वीट किया कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारत के नमो स्टेडियम में हो रहा है, जो स्वीकार नहीं है. बाला साहेब ठाकरे को भी यह बात बर्दाश्त नहीं होती. इस पर बीजेपी, शिवसेना का क्या रुख है? मैं यह सवाल शिवसेना (यूबीटी) से नहीं पूछूंगा क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.
मनसे नेता ने कहा कि याद रखें कि सभी आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान रहा है. क्या हमें ऐसे राष्ट्र का स्वागत करना चाहिए? यह राजनीति के बारे में नहीं है, बल्कि राष्ट्र के बारे में है. उन्होंने आगे कहा कि जब ऐसे मैच होते हैं, तो उनके लोग (पाकिस्तानी नागरिक) भी अपने झंडे लेकर आते हैं. क्या हमें यह सहन करना चाहिए? उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे ये सवाल सरकार और विपक्ष दोनों से हैं. हालांकि मनसे नेता ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जो कहा वह उनकी भावनाएं थीं और पार्टी का रुख उसके प्रमुख राज ठाकरे द्वारा साझा किया जाएगा.