(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – मुंगेली नाका की ओर जाने वाले रोड पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। बलेनो कार जल संसाधन विभाग के पास डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में लगे एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे कार सवारों की जान बच गई।
नेहरू चौक के पास हुई इस घटना में बलेनो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। हादसा रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।