बिलासपुर

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – राजकिशोर नगर सक्ती चौक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। अज्ञात शख्स ने पत्थर से वार कर एटीएम मशीन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात की है। अज्ञात आरोपी ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया, जिससे मशीन पूरी तरह से काम करने लायक नहीं रही। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। इस घटना से बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यह एटीएम इलाके में सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण एटीएम में से एक है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button