बैंकर्स क्लब बिलासपुर बैंकर्स की शान – श्रीकांत
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – बैंकर्स क्लब बिलासपुर द्वारा होली मिलन एवं महिला दिवस आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कोविड के लंबे अंतराल के बाद आयोजित कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष व भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री जी श्रीकांत ने सामयिक आयोजन हेतु आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए नियमित करवाने का सुझाव दिया। क्लब के सचिव व पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख ने बताया कि विविध प्रांतों से आये बैंकर्स अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। बैंकर्स क्लब वह प्लेटफार्म हैं, जहां उन्हें अपनी ही बिरादरी के अन्य लोगों से बातें शेयर करने का अवसर मिलता हैं। संगठन सचिव व भारतिय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राकेश कुमार ने ऐसे आयोजनों को सपरिवार करने का सुझाव दिया, जिससे बैंकर्स के परिजन भी आनंद ले सके।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री श्री बलराम मिश्रा ने बैंक की व्यस्तता के बीच ऐसे आयोजनों की तारीफ करते हुए इसमें कराओके गाइन भी शामिल करवाने की सलाह दी। पंजाब नैशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री श्याम प्रकाश वर्मा ने सभी को होली व महिला दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल ने नोटबंदी, लॉकडाउन, वेक्सिनेशन व अन्य आवश्यक अवसरों पर क्लब की उपयोगिताओं का जिक्र किया। नाबार्ड के डीडीएम श्री अशोक कुमार ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत प्रतिवर्ष 14 जून को बिलासपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं। एलडीएम श्री रामकुमार प्रसाद ने विभिन्न बैंको से आये समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैंकर्स क्लब को मजबूत करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की। महिला दिवस के अवसर पर यूनियन बैंक की श्रीमती दीपा टण्डन ने बताया कि आजतक सनातन धर्म के अलावा अन्य किसी भी धर्म मे फिमेल गॉड की कल्पना ही नही हो सकी हैं। रीना पाटले ने बताया कि दुनिया के कई देशों पर राज करने वाले ब्रिटेन में 1918 में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया. रानी एलिजाबेथ के राज्य में केवल मार्गरेट थैचर ही प्रधानमंत्री बन सकी। अर्चना तिर्की ने बताया कि मात्र 110 पूर्व अमेरिका में महिलाओं को मताधिकार मिला। 2021 में अमेरिका में कमला हैरिस पहली महिला उपराष्ट्रपति बन सकी। शायद इसलिए केवल औपचारिकता वश 8 मार्च 1975 से साल में मात्र एकदिन के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाने लगा। अंत मे महिला बैंकर्स को स्मृति चिंह देते हुए जल हैं तो कल हैं को चरितार्थ करते हुए हर्बल गुलाल से तिलक व विविध रंगों के फूलों से सूखी होली खेली गई। भारत मे सनातन काल से
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः प्रचलित हैं। वैदिक काल मे धन की देवी लक्ष्मी, विद्या की देवी सरस्वती, शक्ति की देवी दुर्गा काली पूजी जाती रही हैं। आजादी के पूर्व वीरांगना लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होल्कर तथा आजाद भारत मे पहली गवर्नर सरोजिनी नायडू, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भारत मे वास्तव में महिलाओं को केवल एक दिन के लिए सम्मान नहीं प्रतिदिन सम्मान दिया जाता हैं।