छत्तीसगढ़बिलासपुर

भारतीय स्टेट बैंक तखतपुर के अधिकारियों से मारपीट की घटना के विरोध में सड़क पर उतरे बैंकर्स…

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : स्टेट बैंक तखतपुर शाखा के फील्ड ऑफिसर एवं शाखा प्रबंधक मैनेजर के साथ तीन बैंक डिफॉल्टरो द्वारा शराब पीकर बैंक परिसर में असंसदीय भाषा का प्रयोग  करते हुए गम्भीर रूप से मारपीट किया और जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे आरोप में फसाने तथा परिवार जनों को भी देख लेने चेतावनी दी थी।

जिसको लेकर बैंकर्स मे अक्रोश हैँ । आईबॉक बिलासपुर ने इसके विरोध मे नेहरू चौक से शांति पूर्ण कैंडल मार्च निकालकर जिला प्रशासन से मांग की हैं कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियो को कठोर से कठोर सजा दिलवाते हुए बैंकर्स को पुलिस प्रोटेक्शन दिलवाया जाए। 

बैंकर्स का कहना हैँ कि इस घटना से उनका मनोबल गिरने से शासन की स्कीमों के अनुपालन में बिलंब हो सकता है। आईबॉक के राष्ट्रीय सहसचिव व छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य सचिव वाय. गोपालकृष्ण,  ने बताया कि जैसे शरहद पर फौज देश की रक्षा करती हैं।

वैसे ही हम वित्तिय सैनिक देश की अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन के आधार स्तम्भ हैं। अतः बैंकर्स प्रोटेक्शन लॉ बनाते हुए हमें विशेष सुरक्षा मिलनी चाहिए।

आईबॉक छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष निलेश कुमार मंडावी व अन्य पदाधिकारी दामोदर हेंब्रम, राजेन्द्र कुमार साहू, आनंद कुमार, विमल कुमार, कपिल मानिक, अभय समद, सुखदेव हेंब्रम, दिलीप सिंहा, मेलुराम कर्मवीर, गजानन राठौर, ललित अग्रवाल, शरद बघेल, आंनद कुमार, ओमी वर्मा, अवनीश पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, महिला साथी दीप्ति मैडम, प्रियंका मैडम, रूबी मैडम, पेंशनर्स संघ के जमील अहमद, अशोक सोनी, सोमेन चक्रवर्ती, के नेतृत्व में बड़ी सँख्या में बैंकर्स आज   नेहरू चौक से जिलाधीश कार्यालय तक शांति पूर्ण कैंडल मार्च करते हुए  घटना पर मौन विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button