5 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक कहां और क्यों..
अगर आप अगले सप्ताह बैंक संबंधित कोई काम है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। अगले सप्ताह वीकेंड समेत 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको ब्रांच से रिलेटेड कोई काम है तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत अन्य सरकारी बैंकों में अगले सप्ताह कुछ राज्यों में 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, उगादि और तेलुगु नव वर्ष, 10 अप्रैल को बोहाग बिहू और 11 अप्रैल को ईद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि ये छुट्टियां देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं हैं। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग होती हैं। इसके अलावा 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार और 14 अप्रैल को रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
कुछ राज्यों में 15 और 16 अप्रैल को क्रमशः बोहाग बिहू और राम नवमी के लिए बैंक अवकाश भी हैं। बता दें कि यह पब्लिक और रिजनल हॉलिडे भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होगा।