बिलासपुर

ट्रांसपोर्ट नगर में बैटरी चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार….



(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/चकरभाटा के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस की तत्परता से इस चोरी के मामले का खुलासा हुआ है, और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


प्रार्थी छोटेलाल चंद्राकर ने चकरभाटा थाने में गाड़ियों से बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी सलमान खान, जो तालापारा का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया।


सलमान खान ने खुलासा किया कि चोरी की बैटरियां वह शैलेंद्र शराफ को बेचता था। पुलिस ने शैलेंद्र शराफ को भी गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार बैटरियां बरामद की हैं। चकरभाटा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button