खेलदेश

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद बीसीसीआइ ने भंग की चयन समिति

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भारत के टी-20 विश्व कप में हार के बाद कड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया।

इस चयन समिति में मौजूदा समय में चेतन (उत्तर जोन) के अलावा सुनील जोशी (दक्षिण जोन), हरविंदर सिंह (मध्य जोन) और देबाशीष मोहांती (पूर्व जोन) शामिल थे। आबे कुरुविला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पश्चिम जोन से चयन समिति में कोई शामिल नहीं था।

बीसीसीआइ सूत्रों के मुताबिक, चेतन को गत 18 अक्टूबर को हुई बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान पद से हटा दिया गया था। चेतन के कार्यकाल में भारत टी-20 विश्व कप 2021 के नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था, जबकि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली थी।

यहां तक कि हाल ही में आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में भी भारत का सफर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के साथ समाप्त हो गया था और टीम एक बार फिर आइसीसी ट्राफी जीतने से वंचित रह गई थी। हालांकि, यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि रोजर बिन्नी के नेतृत्व वाली बीसीसीआइ मौजूदा चयन समिति को हटाकर नई समिति गठित करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button