छत्तीसगढ़

भालुओं ने घर के बाहर टहल रहे 2 ग्रामीणों पर किया हमला, हाथ….

(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर भालुओ ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया ह। जहां  घायलो को ग्रामवासियों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां मिली जानकारी के अनुसार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं पूरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम मड़वाही का है।

जहां गांव में रहने वाले बलिराम और आनंद राम दोनों पड़ोसी घर के पास टहल रहे थे। तभी अचानक भालुओं ने उन पर हमला कर दिया है। जहां दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद किसी तरह भालुओं से उनकी जान बचायी गई।

वही लोगों की आवाज सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गए। वहीं ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

वही घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। घायल ग्रामीणों के अनुसार चार भालुओं ने उनपर हमला किया था, जिसमें दो शावक भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button