1.90 करोड़ की लागत से बछेरा तालाब का हो रहा सौदर्यीकरण, महापौर रामशरण ने किया निरीक्षण..!
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बछेरा तालाब में नीले रंग के आसमान की छाया पड़ी तो पानी का रंग भी नीला दिखाई देता है। पानी से लबालब हुआ नगर निगम का यह पहला तालाब है जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य के साथ स्वच्छ पानी है। स्वच्छ पानी के कारण तिफरा के लोग निस्तार के साथ धार्मिक, सामाजिक कार्यों के लिए यहां पहुंचते हैं।
तिफरा काली मंदिर के आगे बछेरा तालाब है। शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव ने इस तालाब में चल रहें काम का निरीक्षण कर जल्द ही काम पूरा करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए है। उन्होने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 1.90 करोड़ की स्वीकृति से गहरीकरण, पिचिग, रेलिग, पॉथवे का काम चल रहा है। लाइट, बच्चों के खेलकूद के उपकरण, शाम को सैर के लिए पहुंचने वालों के बैठने की व्यवस्था की जा रह है। सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण होने में अभी 20 से 25 दिन और लगेगे वर्तमान में यहां तेज गती से काम चल रहा है। 12 एकड़ के तालाब में चारों ओर हरियाली के लए 70 बड़े पेड़ लगाए जा चुके हैं। सौंदर्यीकरण के बाद तालाब पानी से लबालब है। जिससे आस-पास के लोग धार्मिक और सामाजिक कार्यो के लिए यहां पहुंच रहें है।
सरोवर धरोहर के तहत हो रहा सौंदर्यीकरण
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद से ही शहर और नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों को सहेजने और सवारने की पहल शुरू की गई है। इसके तहत वर्तमान में तिफरा के बछेरा तालाब का सरोवर धरोहर योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। तालाब में अच्छा पानी होने के साथ ही आस पास बच्चों के खेलने की सुविधा और सौर करने के लिए पथवे का काम कराया जा रहा है। 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 30 प्रतिशत काम भी माहभर में पूरा हो जाएगा।