भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम पर होगा बेलतरा का शासकीय भवन और प्रमुख मार्ग….
बिलासपुर – किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेलतरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में निर्मित कृषक कुटीर भवन और विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रमुख मार्गो का नामकरण भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और विभूतियों के नाम से किए जाने का निर्णय लिया गया है,
पुरखा के सुरता थीम पर आधारित इस अभियान की शुरवात बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला अपने निर्वाचन क्षेत्र में करने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेलतरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में निर्मित कृषक कुटीर भवन का नामकरण जनसंघ के समय से पार्टी के विचारधारा को विस्तार देने वाले भाजपा के दिग्गज नेताओं के नाम पर किया जा रहा है।
बेलतरा क्षेत्र के ग्राम सेंदरी बिरकोना भरारी सेमरताल टेकर बाम्हू करमा सलखा और पौसरा में कृषि विभाग के द्वारा लगभग पच्चीस लाख रुपए की लागत से कृषक कुटीर भवन का निर्माण किया गया है जिसमे किसानों प्रशिक्षण, बैठक सहित धान विक्रय करने गए किसानों को सुविधा उपलब्ध कराया जाना है, भवन पूरी तरह से बन कर तैयार होने के बाद विधायक सुशांत ने इसे भाजपा के ऐसे विभूति जिन्होंने विषम परिस्थितियों में चुनाव लड़ा, जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए, पार्टी के विचारधारा के लिए काम किए एवं संगठन के उच्च पदों पर कार्य करने वाले वरिष्ठ नेताओं की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए शासकीय परिसंपत्तियों का इनके नाम पर नामकरण करने की योजना बनाई है, जिसे पुरखा के सुरता नाम दिया गया है, इस तारतम्य में ग्रामपंचायत सेमरताल में 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 12.00 बजे क्षेत्र में निमित कृषक कुटीर भवन का नाम करण किया जाएगा।
जिसमे पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित संगठन के तमाम बड़े नेताओं की उपस्थिति में इस भवनों को क्रमशः पूर्व सांसद स्व मदनलाल शुक्ला, स्व लखीराम अग्रवाल, स्व मनहरण लाल पाण्डे, स्व बद्रीधर दीवान, स्व. मूलचंद खंडेलवाल, स्व रामनारायण शास्त्री, स्व प्रेमसिह ठाकुर एवं स्व रूपचंद शास्त्री के नाम पर किया जाएगा।
समारोह में इन भाजपा के विभूतियों के परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनका पार्टी की ओर से अभिनंदन भी किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित है, इस लिहाज से उन्हें विधिवत न्योता भेजा गया है।
पुरखा के सुरता पर बात करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि हमारे क्षेत्र और जिले में ऐसे अनेकों विभूतियां है जिनके अथक प्रयासों से पार्टी पल्लवित और पुष्पित हुई जिन्होंने पार्टी के सिम्बोल को घर घर पहुंचाने का काम किया जो जनसंघ और भाजपा के स्थापना काल से परिणामों की परवाह किए बगैर संघर्ष के मार्ग को चुना और पार्टी के विचारधारा के साथ खड़े रहे, भाजपा के ऐसे हजारों स्वयं सेवक जो बूथ स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी जवाबदेही पर प्रतिबद्ध भाव से डटे रहे और जिसका परिणाम यह हुआ कि आज दिल्ली से लेकर देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है, हमे विश्व के सबसे बड़ी पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त है अतः आने वाले समय में बेलतरा विधानसभा की शासकीय परिसंपत्तियों का नामकरण भाजपा के उन सभी छोटे बड़े कार्यक्रताओं के नाम पर किया जाएगा जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी पार्टी का झण्डा थामे रखा अयोजन की सफलता को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रता जुटे हुए हैं।