देश

बंगाल नरसंहार – राज्यपाल ने ममता से कहा…इतने भीषण हत्याकांड पर मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता..!

(शशि कोन्हेर) : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीरभूम जिले के रामपुरट में भीषण हिंसा मामले में सीएम ममता बनर्जी के पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि इतनी नृशंस वारदात पर राजभवन मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकता। उन्‍होंने दावा किया कि राज्य सरकार की ओर से की गई कार्रवाई राजनीति से प्रभावित है और दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

राज्यपाल ने ममता को एक पत्र लिखकर यह बात कही। रामपुरहाट के बगटूई गांव में मंगलवार को तड़के करीब सात-आठ मकानों में आग लगा दी गई थी। राज्य पुलिस महानिदेशक के अनुसार दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दस से अधिक लोग मरे हैं। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के एक नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने अपने नेता की हत्या के प्रतिशोध में मकानों में आग लगा दी।

दो पेज के पत्र के जवाब में तीन पेज की चिट्ठी

धनखड़ ने मंगलवार को रामपुरहाट में एक साथ इतनों लोगों की हत्या की घटना को ‘भयावह’ करार देते हुए कहा था कि राज्य पूरी तरह से ‘हिंसा और अराजकता’ की संस्कृति की गिरफ्त में है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button